कांगड़ा, राजीव जसबाल
जिला काँगड़ा के बैजनाथ ब्लॉक की घोड़ापीठ पंचायत में पस्सू स्वास्थ्य शिविर नवार्ड क़ृषि विश्व विद्यालय पालमपुर, आरटीडीसी संस्था पालमपुर, और हीमोठान सोसायटी (टाटा ट्रस्ट ) के सौजन्य से आयोजित हुआ।
इस शिविर मे पशु परीक्षण, चिकित्सा, औषधि बितरण, पशुओं को बिमारियों से कैसे बचाना है, दुध उत्पादन को कैसे बढ़ाना है, पोलटरी, गोआटरी पालन व चारा प्रबंधन, फीड इत्यादि के बारे मे जागरूक किया गया।इस शिविर में स्वयं सहायता समूह के 300 सदस्यों ने भाग लिया।
इस मौके पर इस शिविर में डीडीएम कांगड़ा( नवार्ड ) से अरुण खन्ना, कृषि विश्वविद्यालय से डॉ. दिवेश ठाकुर, डॉ अशोक पंडा, डॉ मधु, डॉ कृष्णन्दर, डॉ परिवेश व अन्य विभागीय टीम, डॉ अजय कटवाल सीनियर वेटनरी ऑफिसर पपरोला, डॉ सुदेश रनोत्रा (आईआरवीआई), श्री सुखदेव विश्वप्रेमी (आरटीडीसी), श्री अमित उपमंन्यु (हिमोत्थान सोसायटी ) ,आरटीडीसी स्टाफ, ग्राम पंचायत प्रधान घोड़ापीठ व भेठझिक्ली, वार्ड सदस्य और स्वयं सहायता समूह घोड़पीठ व भेठजिकली के सदस्य उपस्थित रहे|