शिमला, जसपाल ठाकुर
लेबर ऑफिस व राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के सभी कर्मचारियों को एक साथ ट्रांसफर करने पर आम आदमी पार्टी ने हिमाचल सरकार को फिर आंखे दिखाई है पार्टी के मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने मण्डी से इस मुद्दे पर हिमाचल सरकार के मुखिया श्री जय राम ठाकुर पर जोरदार हमला बोला है ! आप मीडिया प्रभारी ने इस राजनितिक खेल में हिमाचल सरकार से पूछा है कि इस खेल का मास्टर माइंड कौन है ???? और खुद को सुपर सी. एम. कहने वाले के इशारे पर क्या हिमाचल सरकार चल रही है !
पंडित ने कहा कि पिछले साल मंत्री पुत्र ने लेबर ऑफिस मण्डी में जा कर महिला कर्मचारी को रुलाकर अपनी राजनीतिक शक्ति दिखाई थी पर अब हद हो गयी जब सरकार ने पुरे स्टाफ जिनमे चपरासी से लेकर लेबर अफसर लेबर इंस्पेक्टर तक को नहीं बक्शा है ! पंडित ने कहा कि अभी हाल ही में जब मुख्यमंत्री का मण्डी दौरा था तो उस दौरान सुपर सी. एम. ने तो मण्डी सर्किट हाउस में बुलाकर लेबर ऑफिस मण्डी के पुरे स्टाफ कि परेड करवाकर सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के सामने अपशब्द कहे थे जो कि दुर्भाग्यपूर्ण थे !
उन्होंने कहा कि खुद को सुपर सी. एम. समझने वाले का यह आचरण समझ से परे है ! मीडिया प्रभारी ने सरकार कि कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठाये है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने 30 बर्ष के कार्यकाल में कभी भी ऐसे ओछी हरकत नहीं कि जैसी एक बार के बर्तमान मुख्यमंत्री जय राम ने कर दी ! उन्होंने कहा कि अगर मंत्री कि पुत्री रोते रोते जीती हो तो इसमें लेबर ऑफिस का क्या कसूर ???? आम आदमी पार्टी ने ट्रांसफर के इस खेल में शामिल मंत्री का तुरंत इस्तीफा माँगा है ! आप मीडिया प्रभारी एन के पंडित ने कहा कि मनरेगा में पंजीकृत एक्टिव 12 लाख मजदूरों को सरकार श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा क्यों नहीं लाभ देती !
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली सरकार में सभी मजदूरों का पंजीकरण करके उनको लाभ दिया है ! आम आदमी पार्टी ने कहा कि हिमाचल में सरकार नहीं बल्कि गुंडा गर्दी चल रही है ! पंडित ने हिमाचल कि जनता को बिश्वास दिलाया कि बर्ष 2022 में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को अपनाकर सत्ता में आकर लोंगो को इस गुंडा गर्दी, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली पानी, सीमेंट के बढ़ते दाम सब समस्याओं से निजात दिलाएगी !
पंडित ने कहा सरकार 5 बर्ष और कर्मचारी 58 बर्ष तक सेवा करता है उन्होंने कहा कि सुपर सी. एम. में इतना दम नहीं है कि वो एक इंस्पेक्टर को चपरासी लगा सके नहीं तो वो इसमें भी कर्मचारी को डरा धमका कर अपनी राजनीति शक्ति का एहसास करवाते !