सांस्कृतिक दलों ने जिला के विभिन्न उपमंडलों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को किया जागरूक ।

--Advertisement--

शिमला,जसपाल ठाकुर 11 फरवरी

सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों तथा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के चैथे दिन सांस्कृतिक दलों ने जिला के विभिन्न उपमंडलों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

सांस्कृतिक दलों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष लघु नाटिकाआंे के माध्यम से भी बताया कि नशे का सेवन कितना खतरनाक है और यह युवा पीढ़ी को किस तरह से प्रभावित कर रहा है। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पूजा कला मंच के कलाकारों ने टुटू विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कटावग, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों ने मशोबरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नालदेहरा, भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा दल के कलाकारों ने चैपाल विकास खण्ड की पंचायत कनाहल व पौलिया, जयदेव कुर्गण सामाजिक व सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने बसन्तपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत घडेरी में, वंदना कला रंगमंच के कलाकारों ने रोहड़ू विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कटाड़ा व खोडसु में तथा लोटस वेल्फेयर सोसाईटी शिमला मंच के कलाकारों ने ठियोग विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मतियाना व कजियार में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया।

इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, उज्जवला योजना तथा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगांे से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कटावग के उप-प्रधान मोहन सिंह, ग्राम पंचायत कटाड़ा के प्रधान सुरेन्द्र चैहान, ग्राम पंचायत खोडसू के प्रधान अशोक कुमार, ग्राम पंचायत गढेरी के उप-प्रधान जगदीश शर्मा, ग्राम पंचायत मतियाना की प्रधान रीता कुमारी, ग्राम पंचायत कजयार के पूर्व प्रधान विक्की, ग्राम पंचायत कनहाल के वार्ड सदस्य सुरेश राठौर,? ग्राम पंचायत पौलिया के उप-प्रधान मुस्ताक, ग्राम पंचायत नालदेहरा की प्रधान सुषमा कश्यप, बीडीसी कमाल दत, वार्ड सदस्य मदन ठाकुर तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...