शिमला
हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला , एक बार फिर से आनलाईन बाल रंगमंच प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. ये कार्यशाला 15 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक चलेगी. इस कार्यशाला में 7 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. यह कार्यशाला निशुल्क है और सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला के समापन पर अकादमी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.
इच्छुक प्रतिभागि 14 फरवरी तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा लें. पंजीकृत होने के लिए कार्यशाला निर्देशक व बाल रंगमंच विशेषज्ञ सुश्री दक्षा शर्मा- 9871406630 या अकादमी के सचिव डाॅ कर्म सिंह जी – 9418470345 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.