ज्वाली, माधवी पण्डित
प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का सबसे बड़ा समारोह राजधानी शिमला के रिज पर मनाया गया। जिसमें महामहिम राज्यपाल के समक्ष तिरंगे को दी जाने वाली सलामी में राज्य की राष्ट्रीय सेवा योजना की टुकड़ी ने भी भाग लिया ।
इस टुकड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेला के जमा दो कक्षा के छात्र हर्षित भारद्वाज ने भी भाग लिया, जिसका चुनाव शिमला के सुन्नी शिमला में हुए राज्य स्तरीय शिविर के दौरान किया गया था ।उसके परेड में भाग लेने के पश्चात वापिस आने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेला में प्रधानाचार्य महोदय श्री सतीश धीमान एनएसएस प्रभारी श्री संजय कुमार श्रीमती निशा कुमारी और अन्य अध्यापकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य महोदय ने हर्षित के राज्य स्तरीय परेड में भाग लेने पर उसके माता पिता एनएसएस प्रभारी अध्यापकों और गांव के लोगों को बधाई दी और इसे सभी के लिए एक गौरवमई क्षण बताया । प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके और वे देश के एक सच्चे और निष्ठावान नागरिक बनकर देश को प्रगतिशील बनाने और उसे ऊंचाइयों की ओर ले जाने में अपना अहम योगदान दे सकें।
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय परेड के लिए 18 जनवरी से शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाल पानी में शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 27 जनवरी को हुआ।