महिंद्र सिंह:बग्गा/कुठेड़
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के खण्ड नगरोटा सूरियां व्लाक के अंतर्गत आने वाली कुठेड़ पंचायत ने ज्वाली-कुठेड़ सड़क मार्ग के किनारे एक श्मशानघाट बनाया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार इस श्मशानघाट को पंचायत प्रधान सुशील कुमार एवम कुठेड़ पंचायत के उप-प्रधान वीना देवी ने अपनी देख-रेख में बनवाया है।
लोग सोशल मीडिया पर इस श्मशानघाट की फोटो को धड़ाधड़ शेयर कर पंचायत के कार्य की खूब सराहाना कर रहे हैं। यह श्मशानघाट जहां एक तरफ कुठेड़ पंचायत के विकास की तस्वीर को बयां कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणादायक है। इसके साथ ही कुठेड़ पंचायत का भवन भी देखने योग्य है ।
साथ ही कुठेड़ पंचायत का कोई रास्ता, नाली बची हो जो पक्की न हो, इसी के साथ कुठेड़ पंचायत में लगभग हर घर मे वाटर टेंक और शौचालय है और जरूरत मदों को घरों के लिए ग्रांट दी गयी गई है । इन्हीं कार्यों की बदौलत कुठेड़ पंचायत को सुशील शर्मा के नेतृत्व में 2 नैशनल और एक स्टेट अवार्ड भी मिल चुका है। इसी की वदोलत कुठेड़ की जनता सुशील शर्मा को प्रधान व उपप्रधान के रूप में चुनती है ।