सिहुन्ता – (जीवन कुमार)
ब्लॉक समिति भटियात में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।यहाँ कांग्रेस अपने प्रत्याशी तक नहीं उतार सकी है। यहाँ भाजपा समर्थित 22 प्रत्याशी होने के कारण कांग्रेस के पास अपने प्रत्याशी के लिए प्रस्तावक और द्वितीय प्रस्तावक नहीं मिल पाए । लिहाजा चुनाव एकतरफा हो गया। वार्ड नं 17 टुंडी खनोड़ा से अनिता देवी को अध्यक्ष व वार्ड नं 26 मेल से पंकज ठाकुर को उपाध्यक्ष निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।
वहीं अध्यक्ष अनीता देवी का कहना है कि मुझे जो पद सौंपा गया है उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगी और हम अगले पांच वर्षों में पंचायत व जनहित के कार्यों में एकजुटता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर स्थानीय विधायक विक्रम जरियाल ने नवनिर्वाचित पंचायतो को बधाई दी। और उन्होंने कहा कि हार जीत से घबराना नहीं चाहिए जो जीते हैं वह भी हमारे हैं और जो हारे हैं वह भी हमारे हैं।