बिलासपुर, सुभाष
आज दिनांक 26/1/ 2021 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहण में द्वितीय राजकुमार मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य श्री रंगी राम जी ने किया! इस प्रतियोगिता में under 13, open ,40 और 50 वर्ष के आयु वर्ग में लगभग 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं !
मुख्य अतिथि ने ₹11000 की राशि इस आयोजन के लिए अपनी ने कमाई में से दी!इस अवसर पर पाठशाला प्रभारी पुष्प राज ने बताया कि इस पाठशाला में 1 लाख 50,000 रुपए से बैडमिंटन कोर्ट व चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया गया और यह सब यहां की स्थानीय जनता के सहयोग से बिना सरकारी सहायता के किया गया!