पठानकोट:भूपिंदर सिंह राजू—
आज पठानकोट के हल्का भोआ के गाँव फ़रवाल मे शहीद हुए सी, आर, पी, एफ के सिपाही अशोक कुमार का शहीदी दिवस मनाया गया इस मौके पर सी, आर, पी, एफ के डिप्टी कमांडर कबीर सरीन व इस हल्के के मार्किट कमेटी चेयरमैन लखबीर सिंह लक्की पहुंचे यहां उन्होंने शहीद के परिवार के साथ पहले गणतंत्र दिवस के चलते राष्ट्रीय झंडा फहराया और उसके बाद शहीद को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि शहीद अशोक कुमार जो कि सी, आर, पी, एफ की54बटालियन में अनन्त नाग जम्मू कश्मीर में तैनात थे कि आतंकियों की ओर से किए गए हमले दौरान26जनवरी2000को शहीद हो गए थे । जिसका हर साल 26जनवरी को उन्ही के गाँव फ़रवाल मे शहीदी दिवस मनाया जाता है।
डिप्टी कमांडर कबीर सरीन व अन्य लोगों ने शहीद अशोक कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमे शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए क्योंकि इन्ही के कारण आज हम आज़ादी मना रहे हैं.