बिलासपुर, सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद श्री नैना देवी में इस बार काफी ही रोचक मुकाबले देखने को मिले कुल 7 वार्डों में जहां पर भाजपा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं पर कांग्रेस ने 3 सीटों पर दर्ज की है।
हालांकि कड़ा मुकाबला देखने को मिला अंतिम वार्ड सात नंबर वार्ड के नतीजे पर सभी की नजर लगी रही अंतिम वार्ड के नतीजे के साथ ही यह साफ हो गया कि इस बार फिर श्री नैना देवी नगर परिषद पर भाजपा का परचम लहराया है।
नतीजों की बात करें तो वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी दिशा शर्मा ने जीत दर्ज की कांग्रेस के 57 भाजपा विजय कुमारी 32 मत पड़े।
वार्ड न 2 रीता देवी भाजपा ने जीत दर्ज की भाजपा 59 कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर कुमार को 10 वोट पड़े
वार्ड नं 3 कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी ने जीत दर्ज की कांग्रेस 72 जबकि भाजपा की कृष्णा देवी को 63 मत पड़े
वार्ड न 4 भाजपा प्रत्याशी मुकेश कुमारी ने जीत दर्ज की भाजपा 57 कांग्रेस की राम प्यारी को 48 मत पड़े जबकि 2 नोटा हैं
वार्ड नंबर 5 कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने जीत दर्ज की कांग्रेस 43 भाजपा के चंडी कुमार को 32 वोट पड़े
जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ललित को 10 वोट पड़े
वार्ड न 6 भाजपा के भरत कुमार ने जीत दर्ज की भाजपा 42 कांग्रेस के शेम पाल को 23 मत पड़े।
वार्ड नंबर 7 भाजपा की मीरा देवी ने जीत दर्ज की भाजपा 40 कांग्रेस के अतुल 35 बोट पड़े।