चड़ी/शाहपुर, नितिश पठानियां
कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की घरोह पंचायत में जिला परिषद के चढ़ी वार्ड से कांग्रेस समर्थित जिला परिषद प्रत्याशी पंकज कुमार (पंकु) के लिए स्थानीय जनता से समर्थन मांगते हुए उन्हें विजयी बनाने का अनुरोध किया।
उन्होंने वहां एक बैठक की तथा सभी से पंकु को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि शाहपुर हल्के के विकास और उत्थान के लिए सभी पंकज कुमार को समर्थन दें । पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की सेवा करने पर विसवास रखती है और विकास करवाना ही काँग्रेस का उद्देश्य है।
पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों की वजह से आज प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, महंगाई के साथ साथ वेरोजगारी बढ़ी है, किसान- मजदूर सभी तंग हैं परन्तु सरकार को किसी भी वर्ग की चिंता नहीं है ।उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव सरकार को सबक सिखाने का एक सुनहरी अवसर है इसलिए सभी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को सफल बनाएं।
इस मौके पर ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,प्रदीप बलोरिया ,रणदीप राणा ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष, आयुष ठाकुर ब्लॉक काँग्रेस के युवा इंटक अध्यक्ष,मदन ठाकुर,ठाकुर बलदेव सिंह,विनोद कुमार,बबली धीमान ,अभीषेक ठाकुर,स्वरूप चंद,बबिता धीमान,मिठू राणा,सुधीर धीमान,विजय कटोच,कुलदीप जरयाल,आदि गणमान्य स्थानीय जनता मौजूद थी।