नूरपुर विकास खंड में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी- बीडीओ रोहित शर्मा

--Advertisement--

नूरपुर, देवांश राजपूत

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पूरे हिमाचल प्रदेश में होंगे। इसी के तहत नूरपुर ब्लॉक के कर्मचारियों ने कमर कस ली है और पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। नूरपुर विकास खंड अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 3 चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को होने जा रहे हैं।

इसके चलते नूरपुर विकास खंड में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नूरपुर ब्लॉक में लगभग 25 हजार के करीब मतदाता मतदान करेंगे। नूरपुर में कुल 51 पंचायत और 159 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 17 अति संवेदनशील, 26 संवेदनशील और 116 सामान्य मतदान केंद्र हैं। रोहित शर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों से कर्मचारियों की सूचियां मंगवा ली गई हैं। उनकी ड्यूटी लगा दी हैं ओर पोलिंग पार्टियां भी रवाना कर दी गई हैं। इस बार 125 पोलिंग पार्टियां इसमें भाग ले रही हैं।

रोहित शर्मा ने बताया कि जो भी उम्मीदवार अपने लिए कहीं भी वोट मांगने जाएंगे, उन्हें कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी है और टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखना जरूरी होगा। अगर कोई उम्मीदवार बिना कोरोना टैस्ट के प्रचार करता हुआ पाया गया या किसी भी उम्मीदवार की शिकायत कहीं से आती है तो उस उम्मीदवार पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और उसके प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

कोरोना को मद्देनजर रखते हुए वोट डालने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना और सोशल डिस्टैंसिंग रखना अति आवश्यक है। हर मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी स्थापित की गई है। डॉ. रोहित शर्मा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने मतदान का सही सदुपयोग करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...