शाहपुर, नितिश पठानियां
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ओर वीरेंद्र कंवर, पशुपालन मंत्री ,माननीय वन मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि जिला कांगड़ा पोंग डैम नगरोटा सूरियां में दिन प्रतिदिन प्रवासी पक्षियों मरने की संख्या बढ़ती जा रही है । प्रवासी पक्षी ‘दुनिया भर के विभिन्न देशों से हजारों की संख्या में आ रहे हैं, इस वर्ष लगभग 1700 हजारों अब तक आ चुके है।
इतिहास में पहली बार पक्षियों की मृत्यु दर बहुत बढ़ गयीऔर नियंत्रण से बाहर है। वन विभाग और जिला प्रशासन ने इस आर्द्रभूमि को सतर्क क्षेत्र घोषित कर दिया है और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन इस क्षेत्र के लोग इस महामारी की स्थिति से डरते हैं। उच्च स्तर की मेडिकल टीम के रूप में वन और पशु चिकित्सा विभाग को नगरोटा-सुरिया जिला के पोंग-डैम क्षेत्र में तुरंत प्रतिनियुक्त किया जाए।
इस बर्ड फ्लू पर और अधिक स्पष्टता लाने के लिए जल्द से जल्द कांगड़ा स्थानीय प्रशासन इस स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश करे ताकी स्थानीय बस्ती की दहशत की स्थिति शांत हो सके। इस बीमारी पर स्पष्टता जो स्थानीय मनुष्यों को प्रभावित नहीं कर सकती है। इस क्षेत्र के लोग इस स्थिति के कारण उच्च जोखिम में हैं और साथ ही कोविड -19 वायरस पहले से ही पिछले दस महीनों से स्टेट में चल रहा है
पठानिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए ताकि प्रदेश में भिन्न-भिन्न प्रजातियों के पक्षी पोंग डैम की तरफ आते है और पोंग डैम की शोभा बढ़ाते है।