हिमखबर डेस्क
नशे के लत में जकड़े युवाओं में आपराधिक प्रवृति बढ़ती जा रही है। नशे की लत से जूझ रहे युवा चोरी समेत अन्य हिंसक वारदातों में संलिप्त पाए जा रहे हैं। कुल्लू स्थित मणिकर्ण घाटी की चोंग ग्राम पंचायत से एक बड़ा हैरानी जनक मामला सामने आया है। यहां महिलाएं एडीएम कुल्लू के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची।
शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में दो भाई चिट्टे का नशा करते हैं। स्थानीय लोगों से मारपीट करने के साथ साथ महिलाओं से अश्लील हरकतें करते हैं। महिलाओं का आरोप है कि दोनों भाई चिट्टे का सेवन करते हैं। दोनों की हरकतों से महिलाएं परेशान हैं। शिकायत लेकर कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर पहुंची महिलाओं ने प्रशासन से मांग रखी है कि दोनों भाइयों को पंचायत से बाहर किया जाए, ताकि महिलाएं यहां आराम से जी सकें।
हथियार लेकर लोगों को डराने का आरोप
महिलाओं ने इस संबंध में एडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजा है। जल्द से जल्द दोनों भाइयों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग रखी गई. ग्राम पंचायत चौंग की प्रधान विमला देवी ने बताया कि बीते लंबे समय से दोनों युवक नशा करने के बाद स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करते हैं।
कभी हथियार लेकर लोगों को डराते हैं तो कभी महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हैं। ऐसे में महिलाओं का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। बीते दिन भी उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी। जल्द से जल्द दोनों युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
दोनों पर होगी कानूनी कार्रवाई
एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार ने बताया कि ‘महिलाओं ने ज्ञापन दिया है। इस बारे कुल्लू पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे, ताकि दोनों युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

