चम्बा – भूषण गुरुंग
उप मंडलीय पशु चिकित्सालय चूवाडी के अंतर्गरत पर परछोड़ पंचायत के लाहडू के वेटनरी हॉस्पिटल के प्रांगण में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के उपलक्ष्य पर पशुपालन विभाग चूवाडी जिला चम्बा द्वारा एक दिवसीय पशु पालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा पशु पालकों को पशु प्रबंधन, पोषण, प्रजनन, पशु स्वास्थ्य एवं विभागीय योजनाओं पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई एवम सर्दियों में दुधारू पशुओं का रख रखाव, पोषण तथा प्रबंधन पर विशेष टिप्स भी दिए गये तथा शिविर में लाये गये बीमार पशुओ का मौके पर ही इलाज किया गया।
इन शिविरो का उद्देश्य क्षेत्र के पशु पालकों को पशु पालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाना, पशुओ के रखरखाव एवम विभिन्न रोगों से रोकथाम की जानकारी देना था।
ये रहे उपस्तिथ
विभाग की तरफ से डॉ अटल शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी सिहुंता, डॉ शुभम कौण्डल पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सालय समोट, डॉ अनुकम्पा, पशु चिकित्सक, पशु चिकित्सालय गोला ,पशुऔषधियोजक ब संजय भी जागरूकता शिविर में मौजूद रहे।

