भाजपा विधायक हंस राज पर आरोप लगाने वाली मुस्लिम युवती के घर का पानी किया बंद, जल शक्ति विभाग ने मांगी रिपोर्ट

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम परिवार के पानी बंद करने के आरोप लगे हैं। चुराह के भाजपा विधायक हंस राज पर मुस्लिम युवती ने परेशान और धमकाने के आरोप लगाए थे। अब शिमला में माकपा ने बड़ा दावा करते हुए जल शक्ति विभाग को मैमोरेंडम सौंपा है।

दरअसल, चुराह के ताज मोहम्मद के घर पर पानी आपूर्ति बाधित किया गया। इसे लेकर मुस्लिम परिवार की लड़की सोशल मीडिया पर सामने आकर विधायक हंस राज पर आरोप लगाए थे। माकपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पानी की आपूर्ति बाधित करने को लेकर शिमला में जल शक्ति दफ्तर का रुख किया और माकपा नेता राकेश सिंघा के नेतृत्व में जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता अंजू शर्मा से मिला।

इस दौरान विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा गय़ा है। इस मामले को लेकर तत्काल प्रभाव से मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता चम्बा को आदेश दिए हैं कि वह ताज मोहम्मद के पानी के कनेक्शन को एक दिन के भीतर बहाल करें और उसकी छानबीन रिपोर्ट मुख्य कार्यालय को भेजें।

पार्टी नेता राकेश सिंघा ने कहा कि यह बहुत गंभीर मसला है। चंबा जिले से ताल्लुक रखता है, जहां एक मुस्लिम ने पानी को हासिल करने के लिए फरवरी में दरखास्त की थी, लेकिन मुसलमान होने के नाते उसे कार्यालय से बाहर धकेल दिया गया किसी भी धर्म, जाति, क्षेत्र, नस्ल, लिंग के आधार पर बुनियादी सुविधाएं देने में विफलता व्यवस्था व प्रशासन की पक्षपाती कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि उसकी बेटी ने सोशल मीडिया में वह सामने आई जिससे पता चलता है कि उसे बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है और आज इस मामले को लेकर IPH के ENC कार्यालय में पहुंचे हैं और उन्होंने कहा है कि कि इस मामले को हल कर दिया जाएगा।
राकेश सिंघा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई बाहुबली किसी को प्रताड़ित नही कर सकता है यह वह भूल जाए यह बर्दाश्त किया जाएगा। उन्होंने इन बाहुबलियों को चुनौती देते हैं कहा कि अभी मुद्दा उस लड़की के घर में पानी उपलब्ध करवाना मुख्य मुद्दा है। हमारा संविधान किसी धर्म जाति या लिंग के आधार पर किसी भेदभाव की अनुमति नहीं देता है।
राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश में कोई भी पीड़ित हो हम सदैव उसकी रक्षा करने के लिए खड़े हैं। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर कल तक उस लड़की के घर का पानी बहाल नहीं होता तो वह मोर्चा खोलेंगे और यह फिर पानी का मसाला नहीं रहेगा और बाहुबली जितनी मर्जी ताकत लगा दें।
क्या है मामला
गौरतलब है कि चंबा के चुराह की लड़की ने कुछ महीने पहले भाजपा विधायक पर अश्लील चैट करने के आरोप लगाए थे। युवती ने इस संबंध में पुलिस में केस भी दर्ज करवाया था लेकिन फिर कोर्ट में समझौता करने की बात कही थी। अब दोबारा लड़की ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि विधायक और उनके लोग उसे और परिवार को परेशान कर रहे हैं और चंबा पुलिस भी कोई एक्शन नहीं ले रही है। पूरे मामले ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं। विधायक हंस राज ने फेसबुक पर लाइव आकर सारे आरोपों का खंडन किया था आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सुपर फ्रेंडली महिला ने उजाड़ दिए लाखों घर, अगला नंबर आपका हो सकता है

हिमखबर डेस्क सोशल मीडिया पर उस सुपर फ्रेंडली महिला से सावधान...

कांगड़ा के बैजनाथ में आधी रात को धू-धूकर जली HRTC और CTU की बसें

हिमखबर डेस्क हिमाचल के जिला कांगड़ा के बैजनाथ में दो...