शिमला – नितिश पठानियां
वृद्धावस्था में प्रदेश के पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट ने पेंशन न मिलने, 2016 से एरियर का भुगतान न होने, डीए (महंगाई भत्ता) सहित मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर शिमला में सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।
पेंशनरों ने सरकार को चेताया है कि यदि जल्द उनकी मांगों पर विचार करने के लिए संयुक्त समन्वय समिति का गठन नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने बताया कि पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है।
नए वेतनमान का एरियर वर्ष 2016 से लंबित है, लेकिन सरकार इसे देने को तैयार नहीं है। मेडिकल बिलों का करोड़ों रुपए का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। महंगाई भत्ता 16 फीसदी देय है, लेकिन अब तक जारी नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि अब पेंशनरों का सब्र का बांध टूट गया है, इसलिए आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरने-प्रदर्शन किए गए हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी पेंशनर सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं। आत्मा राम शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर अब भी सरकार ने मांगें पूरी नहीं कीं, तो भविष्य में पेंशनर बड़े आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।