शाहपुर – नितिश पठानियां
पूर्व सैनिक लीग शाहुपर युनिट की बैठक लीग के वायस चेयरमैन कर्नल एसएस राणा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें लीग के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर सिपाही (गन ऑपरेटर रिटायर्ड) प्रदीप कुमार निवासी सिहोलपूरी ने शाहपुर लीग को फोट स्टेट मशीन दान की।
उपाध्याक्ष ने प्रदीप कुमार को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये लीग के लिए गर्व की बात है। इसके लिए लीग के सभी सदस्यों ने उनका धन्यवाद किया।
ये रहे उपस्तिथ
इस मौके पर मेजर कुलदीप बलौरिया, सचिव रत्न सिंह, प्रेस सचिव सुरेंद्र पटियाल, कैप्टन जनमेज, भगवान सिंह, ओम प्रकाश, संसार सिंह, लोकेश नाग, विजय कुमार, सूबेदार मेजर प्रितम सिंह, कश्मीर सिंह, कर्म सिंह, कमलजीत सिंह, राजेंद्र गोस्वामी, विजय कुमार आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।