बाट/चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाट में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज सफल समापन हुआ। समापन समारोह में प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति शोभा देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में अनुशासन, निस्वार्थ सेवा भावना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे नशा निवारण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा समाज सेवा जैसे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार और समाज को भी कमजोर करता है, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए।
उप प्रधानाचार्य मदन लाल ने स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर की सफलता पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी अमिता नैय्यर ने मुख्य अतिथि, स्टाफ सदस्यों और सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों का यह समर्पण और सहयोग ही शिविर की सफलता का आधार रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, और नशा निवारण पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।