सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर की सूर्यांशी शर्मा ने इतिहास रच दिया है उन्होंने अंडर-19 फाइड रेटेड चैंपियनशिप में राज्य विजेता बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सोलन में आयोजित प्रतियोगिता में सूर्यांशी ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 8 राउंड में से 7 अंक अर्जित किए। यह उनकी अंडर-19 चैंपियनशिप में तीसरी जीत है। वह राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
सूर्यांशी शर्मा नाहन में एवीएन स्कूल की 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय की छात्रा हैं। इनके पिता अमित शर्मा बनकला स्कूल में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हैं, जबकि माता वंदना शर्मा भी इसी स्कूल में संस्कृत की अध्यापिका हैं। सूर्यांशी शर्मा पहले भी शतरंज की विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं के हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सूर्यांशी शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच पंकज भंडारी, सिरमौर ब्रेन चैस अकादमी के संचालक आशीष ठाकुर व शैलजा ठाकुर को दिया है।