रेप केस: ‘पीड़िता से शादी करेंगे आरोपी SDM’, हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ…महिला खिलाड़ी ने क्या कहा?

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

रेप केस में हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर से एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान, उन पर आरोप लगाने वाली ताइक्वांडो खिलाड़ी युवती से शादी करेंगे। उन्होंने हाईकोर्ट में यह जानकारी दी है। ऐसे में हाईकोर्ट ने एसडीएम को अग्रिम जमानत दे दी है। 16 अक्टूबर को अब मामले की सुनवाई होगी और पुलिस भी मामले की जांच की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करेगी।

सोमवार को मामले की हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश कैंथला की कोर्ट में सुनवाई हुई और इस दौरान पीड़िता खिलाड़ी खुद कोर्ट में पेश हुई। पीड़िता की तरफ से अदालत को बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और परिवारों की सहमति से दोनों की आपस में शादी कराने पर सहमति बनी है, इसलिए अब वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।

वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कोछर ने अदालत को सूचित किया कि पीड़िता की ओऱ से अदालत में दिया गया बयान सही है।आदेशों की कॉपी के अनुसार, कोर्ट ने याचिकाकर्ता एसडीएम को ₹25,000 के मुचलके पर अंतरिम जमानत देने के आदेश दिए हैं। आरोपी को निर्देश दिया गया है कि वह जांच में सहयोग करे और जांच अधिकारी के समक्ष आवश्यकतानुसार उपस्थित हो।

15 दिन बाद मिली अग्रिम जमानत

इस मामले में आरोपी एसडीएम बीते 15 दिन से भूमिगत थे। 23 सितंबर को ऊना जिले की महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी ने एसडीएम पर कोर्ट रूम में ही रेप के आरोप लगाए थे। इसके बाद 20 अगस्त को सरकारी गेस्ट हाउस में बुलाकर शारीरिक संबध बनाने की बात कही थी। बाद में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि एसडीएम ने उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में इंकार किया था।

केस दर्ज होने के बाद से फरार
इस पर जब ऊना पुलिस ने केस दर्ज किया तो एसडीएम विश्व देव चौहान फरार हो गए थे। पुलिस ने उनकी ऑडी जरूर जब्त की थी लेकिन उन्हें नहीं खोज पाई थी। वहीं, एसडीएम ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था हालांकि, पहले हुई सुनवाइयों में उन्हें राहत नहीं मिली थी लेकिन अब क्योंकि पीड़िता ने समझौता कर लिया है तो फिर उन्हें कोर्ट ने अग्रिम बेल दे दी है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...