पानी से घिरे टापू में फंसी गायों के लिए कुत्ता बना मसीहा, समाजसेवी को मदद के लिए पहुंचाया

--Advertisement--

फतेहपुर – अनिल शर्मा 

रियाली में पौंग बांध के छोड़े पानी के कारण रियाली में क्रशर की बजरी के ढेर पर फंसी गायों को बचाने के लिए एक कुत्ता मसीहा बनकर आया। यह कुत्ता समाजसेवी को अपने पीछे-पीछे गायों तक ले गया तथा खुद अचंभित तरीके से गायब हो गया।

हुआ यूं कि रियाली पंचायत में सोमवार को बचाव दल लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा हुआ था तथा वहां पर समाजसेवी रमेश दत्त कालिया भी किनारे पर खड़े थे।

इतने में वहां एक कुत्ता आया तथा दूसरे छोर पर खड़ा होकर काफी देर तक भौंकता रहा। जिसको भगाने की कोशिश की गई, लेकिन कुत्ता वहां से नहीं गया। शायद कुत्ता भौंक कर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था।

बाद में रमेश दत्त कालिया कुत्ता की तरफ बढ़े तो कुत्ता उनके आगे-आगे चलने शुरू हो गया। कुत्ता के पीछे-पीछे करीबन 800 मीटर चलने के बाद वह एक ऐसी जगह पहुंच गया जहां पर 25-30 गाय क्रशर की बजरी के ढेर पर खड़ी थीं, जिनके चारों तरफ 10 से 12 फुट गहरा पानी ही पानी था, जोकि लगभग एक किलोमीटर तक फैला हुआ है।

यह गायें पिछले 6-7 दिनों से यहां फंसी हुई दिख रही हैं जिनको कोई चारा नहीं है। शायद कुत्ता इन्ही गायों की सहायता करने की गुहार लगा रहा था।

रमेश दत्त कालिया के बोल

रमेश दत्त कालिया ने बताया कि वहां पर पहुंचने के बाद कुत्ता एकदम से गायब हो गया। समाजसेवी रमेश दत्त कालिया ने कहा कि जिस जगह पर गाएं फंसी हुई हैं उसके चारों तरफ 14-15 फुट गहरा पानी है। इनका बाहर आना मुश्किल है।

रमेश दत्त कालिया ने कहा कि इस बारे में एसडीएम से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इनको बाहर निकालना संभव न हुआ तो इनके लिए चारे की व्यवस्था की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...

चम्बा: चुवाडी कुडनू मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, दूसरा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 

अंशुमन शर्मा - चुवाड़ी तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती...