कोटला – अमित शर्मा
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम को एक ओर सफलता हासिल हुई है।
आपको बता दें कि सोमवार सुबह तड़के 32 मील में पुलिस टीम ने कार सवार 3 युवकों को 8.16 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने 32 मील के समीप पुलिस टीम ने नाका लगा रखा था। इस दौरान पठानकोट की तरफ से शाहपुर जा रही ऑल्टो कार नंबर एचपी 39 जी 2451 को रोका। तलाशी के दौरान कार सवार तीन युवकों से 8.16 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान साहिल शर्मा (25) निवासी चड़ी, केतन सिंह (28) निवासी सराह, और मोहित कुमार (23) निवासी चड़ी के रूप में हुई है।
पुलिस ने पुलिस ने दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि 32 मील में कार में सवार तीनों आरोपियों को 8.16 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उंन्होने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।