राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

--Advertisement--

नूरपुर – स्वर्ण राणा 

राजकीय आर्य महाविद्यालय, नूरपुर के बी.वोक. विभाग द्वारा सत्र 2025–26 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बी.वोक. पाठ्यक्रम की संरचना, औद्योगिक आवश्यकताओं तथा रोजगार की संभावनाओं से अवगत कराना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से बी.वोक. डिग्री की विशेषताओं, विषय-वस्तु तथा करियर विकल्पों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं है, बल्कि छात्रों को रोज़गारोन्मुख व्यावसायिक कौशल से सशक्त बनाना भी है, ताकि वे औद्योगिक क्षेत्र में सीधे कार्य कर सकें।

डॉ. ठाकुर ने यह भी बताया कि जिन छात्रों की पारिवारिक आय ₹2 लाख से कम है, उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह का कौशल विकास भत्ता प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, छात्रों को औद्योगिक भ्रमण, गेस्ट लेक्चर, तथा ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है।

कार्यक्रम में विभाग से जुड़े नोडल अधिकारी डॉ. सोहन धिमान ने भी विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि यह कोर्स युवाओं को केवल रोजगार प्राप्त करने योग्य नहीं बनाता, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर फाइनल ईयर के छात्रों ने भी अपने अनुभव सांझा किए और नवप्रवेशित छात्रों को करियर निर्माण के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर छात्रों से नशा विरोधी शपथ (Anti-Drug Oath) और रैगिंग विरोधी शपथ (Anti-Ragging Oath) भी दिलाई गई।

ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में ट्रेनर अंकुश महाजन, विजेंदर सिंह, मुकेश कुमार, पंकज, सम्मी कुमार, अभिषेक शर्मा, दीपिका और राकेश सिंह सहित बी.वोक. विभाग के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...