शिमला से एक और कार्यालय आएगा कांगड़ा, एपीटी मुख्यालय पीटीसी डरोह में शिफ्ट होने से कितनी बदलेगी कार्यप्रणाली जानिए

--Advertisement--

शिमला से कांगड़ा स्थानांतरित होगा एपीटी मुख्यालय, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में खुलेगा मुख्यालय, प्रशिक्षण कार्यों में आएगी तेजी और मजबूती। 

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला से एक और कार्यालय कांगड़ा आएगा। इसकी तैयारी आरंभ कर दी गई है। सशस्त्र एवं पुलिस प्रशिक्षण (एपीटी) मुख्यालय को शिमला से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में स्थानांतरित करने के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं।

इसके बाद पीटीसी डरोह प्रबंधन ने यहां कार्यालय खोलने संबंधी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके बाद एपीटी स्टाफ को यहां बिठाया जाएगा। हालांकि यहां किस स्तर के अधिकारी के बैठने की क़ोई जानकारी तो फिलहाल नहीं है, क्योंकि यह मुख्यालय आइजी के अधीन आता है, लेकिन फिलहाल यहां लोअर स्टाफ को ही भेजने की योजना है।

पीटीसी डरोह में अब एक ही स्थान पर यह संस्थान कार्य करेगा। प्रदेश के पुलिस विभाग के कर्मियों व अधिकारियों को जितने भी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है वो सब इसी मुख्यालय के अधीन आती है, यानी इस मुख्यालय का काम ही ट्रेनिंग करवाना है।

पीटीसी डरोह को किसी भी ट्रेनिंग देने संबंधी पहले एपीटी मुख्यालय से पत्राचार करना पड़ता था जिसके बाद ही मुख्यालय से अगले दिशा निर्देशों के बाद यहां ट्रेनिंग शुरू की जाती है। अब पुलिस आर्म्ड एंड ट्रेनिंग मुख्यालय (एपीटी) डरोह में होने से पुलिस विभाग के प्रशिक्षण कार्य को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है, वहीं संस्थान के पीटीसी में होने से एक लंबी प्रक्रिया की समाप्ति हो जाएगी। इससे प्रशिक्षण में तेजी के साथ साथ मजबूती भी मिलेगी।

यह पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के लिए गर्व की बात है कि यहां आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग का हैडक्वाटर खुल रहा है। इससे जहां पीटीसी को पत्राचार करने वाले समय कि बचत होगी वहीं पूरे प्रदेश में होने वाली ट्रेनिंग्स भी यही से ही चलेंगी।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में इससे पहले यहां पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, पुलिस ट्रेनिंग अकेडमी, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सहित यहां पुलिस का वायरलेस ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित है। अब इस पांचवे प्रदेश स्तर के मुख्यालय के खुलने से यहां पीटीसी को फायदा मिलेगा।हालांकि इस हैड क्वाटर को पहले पुलिस विभाग के बनूरी स्थित जमीन पर भी शिफ्ट करने को कवायद यहां काफ़ी समय तक चली रही लेकिन वो सिरे नहीं चढ़ी।

सौम्या संबाशिवन डीआईजी पीटीसी डरोह के बोल

सरकार ने एपीटी मुख्यालय को पीटीसी में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए हैं। एपीटी स्टाफ के लिए पीटीसी डरोह में व्यवस्था कर दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...