करोड़ों रुपये की आय…कई चर्चित ब्रैंड…क्या सील हो जाएगी ओल्ड मोंक बनाने वाली कंपनी? जानिये पूरा मामला

--Advertisement--

मोहन मैकिन ब्रूअरी पर 57.50 लाख रुपये का टैक्स बकाया है, नगर निगम ने कंपनी को टैक्स अदा करने की चेतावनी दी है, टैक्स न भरने पर कंपनी की संपत्ति सील हो सकती है।

हिमखबर डेस्क

सालाना करोड़ों रुपये का टर्न ओवर लेकिन प्रॉर्पटी टैक्स 20 साल से नहीं भरा। मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का है। जहां पर ओल्ड मॉन्क जैसी शराब बनाने वाली कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, भारत में शराब बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी का नाम नगर निगम सोलन की प्रॉपर्टी टैक्स की डिफाल्टर लिस्ट में शामिल है और अब देश की पहली शराब डिस्टलरी कंपनी मोहन मैकिन ब्रूअपरी पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।

नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कंपनी ने 57.50 लाख रुपये का लंबित हाउस टैक्स जल्द अदा नहीं किया, तो निगम कानूनी कार्रवाई करेगा। नगर निगम की टीम ने जेई के नेतृत्व में कंपनी के भवन का टैक्स निर्धारण सर्वे शुरू कर दिया है।

यह सर्वे अगस्त 2022 से जुलाई 2025 की अवधि के लिए किया जा रहा है। साथ ही यह भी सामने आया है कि कंपनी वर्ष 1997 से लेकर जुलाई 2022 तक का टैक्स भी अदा नहीं कर पाई है, जिसकी राशि अब 57.50 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

नगर निगम आयुक्त एकता काप्टा ने जानकारी दी कि कंपनी के बिल्टअप एरिया को ध्यान में रखते हुए आगामी तीन वर्षों के लिए टैक्स निर्धारण की प्रक्रिया तेज़ी से की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कंपनी टैक्स का भुगतान नहीं करती है, तो निगम संपत्ति सील करने सहित अन्य सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।

उन्होंने बताया कि नगर निगम ने कंपनी को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी है। इससे पहले भी निगम कई बार टैक्स भुगतान को लेकर पत्राचार कर चुका है, लेकिन कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कहां पर ये है शराब कंपनी

हिमाचल के सोलन जिले के कसौली में प्रसिद्ध शराब बनाने वाली यह कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1855 में एडवर्ड डायर की गई थी। यह कंपनी भारत की सबसे पुरानी शराब बनाने वाली कंपनियों में से एक है और 1969 में सोलन जिले के नरेंद्र नाथ मोहन ने इसे खरीदा था।

फिर बाद में 1980 में इसका नाम बदलकर मोहन मेकिन लिमिटेड कर दिया गया। कंपनी ओल्ड मोंक रम और गोल्डन ईगल बीयर जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के लिए जानी जाती है। बता दें कि एडवर्ड डायर ने कसौली में डायर ब्रुअरीज की स्थापना की, जो भारत की पहली यूरोपीय शैली की शराब की भठ्ठी थी।

यह कंपनी ओल्ड मोंक रम, गोल्डन ईगल बीयर, ब्लैक नाइट, ओल्ड मोंक लीजेंड रम, ओल्ड मोंक डीलक्स रम, सोलन गोल्ड इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की, ओल्ड मोंक 10000 सुपर बीयर और ओल्ड मोंक द ओरिजिनल प्रीमियम बीयर कैन बनाती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...