शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के बिजली विभाग के बहूचर्चित चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले में निलंबित चल रहे पूर्व डायरेक्टर देश राज को सुक्खू सरकार ने बहाल कर दिया है। सरकार ने उन्हें उनके मूल विभाग हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (HPSEB) में वापस भेजा है, जहां वे पहले डायरेक्टर के पद पर तैनात था। अब उन्हें चीफ इंजीनियर के पद तैनात किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच में देश राज के खिलाफ कुछ ठोस ना मिलने पर ही सरकार की तरफ से उन्हें बहाल किया गया है। बुधवार को देश राज ने नौकरी ज्वाइन की है। जानकारी के अनुसार, देश राज को हिमाचल पावर कॉर्पोरेशन में निदेशक पद पर कार्यरत रहते हुए इस मामले में निलंबित किया गया था। यह कार्रवाई लगभग दो माह पहले की गई थी। अब दो महीने बाद सरकार ने उन्हें बहाल करने का फैसला लिया है।
उधर, इस पूरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा अभी भी जारी है। उधर नियम यह कहता है कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी की तीन महीने के बाद भी सस्पेंशन बहाल रखने के लिए ठोस आधार होना चाहिए क्योंकि मामले में अब तक चार्जशीट भी फाइल नहीं हुई है और ऐसे में सरकार ने सस्पेंशन बहाल कर दी है।
दरअसल, चीफ इंजीनियर की मौत के बाद सुक्खू सरकार ने डायरेक्टर देश राज को सस्पेंड किया था, जबकि तत्कालीन एमडी मीणा को हटा दिया था। तब से देश राज सस्पेंड चल रहे हैं। उधर, सरकार ने इस मामले की जांच तब के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा से भी करवाई थी, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में देशराज पर गंभीर सवाल उठाए थे और कहा था कि विमल नेगी को प्रताड़ित किया जाता था।