चार्जिंग के दौरान फटा मोबाइल कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत, मोबाइल कंपनियों की गुणवत्ता पर सवाल।
सोलन – रजनीश ठाकुर
देशभर में अब हर किसी के पास मोबाइल फोन है। फोन के इस्तेमाल ने जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन यही फोन आपकी जिंदगी भी छीन सकता है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश का है, जहां पर चार्जिंग के दौरान एक फोन धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जोर का था कि मानों बम फटा हो। गनीमत रही कि फोन के आसपास कोई नहीं था, लेकिन आवाज दूर तक सुनाई दी।
जानकारी के अनुसार, सूबे के सोलन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ मोटोरोला कंपनी का एक महंगा स्मार्टफोन अचानक चार्जिंग के दौरान तेज धमाके के साथ फट गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट से जुड़ा हुआ था। करीब तीन महीने पहले ही यह फोन सोलन निवासी एक व्यक्ति ने भारी कीमत चुकाकर खरीदा था।
जब उसने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था, तभी एक जोरदार धमाका हुआ और मोबाइल जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति पास में नहीं था, वरना यह हादसा जानलेवा हो सकता था। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग मोबाइल चार्ज करते समय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
घटना के बाद फोन मालिक ने कंपनी से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक मोबाइल फटने की असली वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल सिर्फ इतना कहा गया है कि मामले की जांच की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इतने महंगे और ब्रांडेड मोबाइल फट सकते हैं, तो आम उपभोक्ता आखिर किस पर भरोसा करें? पूरी घटना मोबाइल कंपनियों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है