प्रतिभागी करेंगे राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व, प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए हासिल किए इक्कीस मेडल, जिसमें 10 गोल्ड 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल है शामिल
चम्बा – भूषण गुरूंग
डॉक्टर वाई ऐस परमार वानिकी एवं बाग़वानी विश्वविद्यालय नोणी जिला सोलन में राज्यस्तरीय कुरांश प्रतियोगिता का आयोजन राज्य कुराश एसोसिएशन द्वारा किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया।
जिसमें जिला चम्बा की आठ लड़कियों सहित 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 21 मेडल हासिल किए। जिसमें 10 गोल्ड 5 सिल्वर और 6 ब्रांज मेंडल शामिल हैं।
टीम की अगुवाई राष्ट्रीय स्तरीय कोच आशीष कुमार और राज्य स्तरीय कोच अमित कुमार व राजेश कुमार ने की। टीम के साथ अजय कुमार और रीनू ज़रियाल टीम कोच के तौर पर साथ में शामिल रहे।
प्रतिभागियों ने इस राज्य स्तरीय कुराश टूर्नामेंट में जिला चम्बा का नाम रोशन किया है। जिला चम्बा के 10 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतिभागियों में लड़कों की ओवर आल रनर अप ट्रॉफ़ी भी हासिल की। जो की एक बहुत ही हर्ष का विषय है।
जिला चम्बा के राज्य कुराश संघ के अधिकारियों कौशल मुगटा, सुरेंद्र कुल्ला, वीरेन धौलता और हरदेव सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की है।