मंडी – अजय सूर्या
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां ओवरटेक करते ऑल्टो कार खड़े ट्रक से टकरा गई। कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका कुल्लू अस्पताल में उपचार जारी है। घटना बीती रात 10 बजे के करीब पेश आई है। कार सवार युवकों की पहचान मंडी जिला के सुंदरनगर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को औट टनल से कुछ दूरी पर सेब से लदी गाड़ी पलट गई थी। जिस कारण हाईवे और टनल के अंदर जाम की स्थिती पैदा हो गई थी। मौके पर पहुंची औट थाना की टीम जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही थी। 10 बजे के करीब कुल्लू से मंडी की ओर आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार ओवरटेक करने के प्रयास में अटल के अंदर जाम में फंसे ट्रक के पीछे जा घुसी।
इस कार को सुंदरनगर के खुराहल का राजेंद्र कुमार पुत्र तुलसीराम ड्राइव कर रहा था, जबकि मनोज कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी खुराहल साथ वाली सीट पर बैठा था। इस हादसे में 35 वर्षीय मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 32 वर्षीय राजेंद्र को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
औट थाना प्रभारी प्रभारी कर्ण सिंह के बोल
औट थाना प्रभारी प्रभारी कर्ण सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल फिलहाल कुल्लू अस्पताल में ही उपचाराधीन है, आगामी कार्रवाई जारी है।