हिमखबर डेस्क
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से धर्मशाला से पकड़े गए चंबा निवासी सनी धोंकर के तीन अंकाउट से साढ़े 17 करोड़ से अधिक का डंकी रूट व हवाला का लेनदेन हुआ है।
उक्त पैसों का डंकी रूट से ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर एक सौ से अधिक लोगों को अमरीका भेजने सहित लेटिन अमरीका से हवाला पैसों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पंजाब के शातिरों के मास्टरमाइंड शातिरों की ओर से डंकी रूट से अमरीका सहित अन्य यूरोपिय कंट्री में भेजने वाले व हवाला पैसों के मामलों में चंबा निवासी सन्नी बड़ा साथी पाया गया है, जिसमें उक्त शातिरों को पैसों को ठिकाने लगाने का भी काम करता था।
उक्त मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए की ओर से पंजाब पुलिस द्वारा 13 मार्च, 2025 को दर्ज एफआईआर के तहत जांच की जा रही है।
इसमें एक सौ से अधिक लोगों को अवैध रूप से डंकी रास्ते से अमरीका भेजा गया था, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति से 45-45 लाख रुपए लेने का आरोप है।
मामले में एनआईए की ओर से मुख्य आरोपी दिल्ली के तिलकनगर निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी को पहले ही मार्च में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
चार जुलाई को दिल्ली व हिमाचल के धर्मशाला में संयुक्त रूप से रेड डाली गई थी, जिसमें कोतवाली बाजार के पास लगते क्षेत्र में चंबा निवासी सन्नी धोंकर निवासी चंबा व शुभम संधाल उर्फ दीप हुंडी निवासी रोपड़ पंजाब को न्यू दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त सभी आरोपियों ने इसी वर्ष फरवरी, 2025 में ही एक सौ से अधिक लोगों को डंकी रास्ते से अवैध रूप से कई देशों से होते हुए जिसमें स्पेन, मैक्सिको सहित अन्य से होते हुए अमरीका में पहुंचाया था।
इस दौरान ही उक्त शातिर डंकी व अन्य कई तरीकों से हवाला का पैसा भी इधर-उधर करते थे। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए हर पहलू की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चार जुलाई को सुबह धर्मशाला के कोतवाली बाजार क्षेत्र से एक युवक को डंकी रूट के जरिए विदेश भेजने, मानव तस्करी व हवाला पैसों के लेन-देन के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार युवक की पहचान 32 वर्षीय सन्नी धोंकर निवासी चंबा के रूप में हुई है। वह बीते कुछ वर्षों से धर्मशाला में रह रहा है।
एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री के बोल
उधर, कांगड़ा की एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एनआईए ने सन्नी को धर्मशाला से गिरफ्तार किया था। आरोपी पर डंकी रूट से कुछ लोगों को विदेश भेजने, मानव तस्करी व हवाला के आरोप हैं, जिनकी एनआईए की ओर से जांच की जा रही है। एजेंसी को जांच के दौरान कांगड़ा पुलिस की ओर से सहयोग प्रदान किया जा रहा है।