NH पर जगह-जगह लैंडस्लाइड, बारात को सड़क पर छोड़ अकेले रवाना हुआ दूल्हा

--Advertisement--

NH पर जगह-जगह लैंडस्लाइड, जाम में फंसे बारात लेकर जा रहे दूल्हा व बाराती, पुलिस को भी करनी पड़ी मदद

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल के मंडी जिला में बारिश से कहर का बदस्तूर लगातार जारी है। बीती शाम से हो रही बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर एक बार फिर से जगह-जगह लैंडस्लाइड शुरू हो गया है। ताजा लैंडस्लाइड़ की बड़ी घटना पंडोह के डयोड़ के पास पेश आई है, जिसमें बारात लेकर जा रहा दूल्हा और बाराती भी फंस गए।

भारी लैंडस्लाइड़ होने से जब गाड़ियां यहां से नहीं निकल पाई तो दुल्हे के लिए कुल्लू की ओर से टैक्सी मंगवाई गई, जिसमें दूल्हे को बैठाकर आगे भेजा गया। वहीं अन्य बारातियों को जाम में फंसे अन्य वाहनों के साथ सड़क मार्ग खुलने का इंततार करना पड़ा। बीती रात करीब 11 बजे यह लैंडस्लाइड हुआ था, जिसे आज सुबह 10 बजे खोला गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला में बीती शाम से जारी भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से बाधित हो गया है। पंडोह के डयोड़ के पास मगर नाला से भी भारी लैंडस्लाइड की एक तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मार्ग से एक दूल्हे की बारात जा रही थी और वह भी लैंडस्लाइड के कारण लगे जाम में फंस गई।

बारात के साथ आए दूल्हे के रिश्तेदार दयाराम ठाकुर ने बताया कि यह बारात सुबह तीन बजे दुदर से ज्वालापुर के लिए निकली थी। 4 बजे यह बारात कैंचीमोड़ पहुंची, यहां से जगह- जगह हुए लैंडस्लाइड से बचते बचाते हुए बारात डयोड़ के मगर नाला के पास पहुंची, जहां भारी मात्रा में सड़क पर मलबा गिरा हुआ था।

जिसके बाद उनकी बारात यहीं रूक गई। सड़क मार्ग को जल्द खोलना संभव नहीं था, ऐसे में पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने दूल्हे और उसके कुछ परिजनों को पैदल वहां से सुरक्षित निकाला। बाद में कुल्लू की ओर से टैक्सी बुलाकर उन्हें ज्वालापुर की ओर भेजा, ताकि शादी की रस्मों में देरी न हो।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल

वहीं एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जाम में फंसे सभी वाहनों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। भारी बारिश के चलते इस एनएच पर जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने वाहन चालकों से इस मार्ग पर संभलकर चलने की अपील की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...