बाढ़ की आशंका के बीच हिमाचल में फिर ऑरेंज अलर्ट

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर सहित कई जिलों के लिए गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कम से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा और अलग-अलग जलग्रहण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है।

आईएमडी की ओर से आज सुबह जारी बाढ़ संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार अगले 24 घंटों में संभावित बारिश के कारण पूरी तरह से संतृप्त मिट्टी और निचले इलाकों में सतही बहाव/जलभराव हो सकता है। वहां बुधवार शाम से ही काले बादल छाए हुए हैं, जो आगे और ज्यादा बारिश होने का संकेत दे रहे हैं। गुरुवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है।

बता दे कि अब तक मानसून के कारण आधिकारिक रूप से 85 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 से अधिक लोग लापता हैं और कई जिलों में लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है। हालांकि क्षेत्रीय एजेंसियों का अनुमान है कि चल रहे खोज एवं बचाव अभियानों के पूरा होने के बाद वास्तविक मौतों की संख्या 115 से ज्यादा हो सकती है।

340 से अधिक घर और 149 गौशालाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं तथा 500 करोड़ रुपये से अधिक के सार्वजनिक अवसंरचना को नुकसान पहुंचा है जबकि 223 जल योजनाएं और 750 से अधिक ट्रांसफार्मर बाधित हुए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

देवभूमि शर्मसार! हिमाचल प्रदेश में 12 साल की बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

शिमला - नितिश पठानियां  देवभूमि हिमाचल में पिता पुत्री के...

पौंग झील में बहकर आ गई बेशकीमती लकड़ी

ज्वाली - अनिल छांगू  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के...