सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैली हुई है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करवा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिसर को घेर कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह धमकी भरा ईमेल सुबह कोर्ट को ही मिला। करीब सवा दस बजे पुलिस को सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद सतर्कता के चलते पूरे न्यायालय परिसर से कर्मचारियों, वकीलों और आम नागरिकों को बाहर निकाल दिया गया। साथ ही, वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को भी एहतियातन हटा लिया गया।
बम निरोधक दस्ते की चार सदस्यीय टीम को मौके पर भेजा गया है, जो परिसर में संभावित बम की तलाश में जुटी है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन तलाशी अभियान सावधानीपूर्वक जारी है। इसके अलावा, साइबर क्राइम टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि धमकी देने वाले ईमेल की तकनीकी जांच की जा सके और उसके स्रोत का पता लगाया जा सके।
यह पहला मौका है जब नाहन कोर्ट कॉम्प्लेक्स को इस तरह की धमकी मिली है। गौरतलब है कि नाहन में एक ही परिसर में कई न्यायालय संचालित होते हैं, जिस कारण यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। ऐसी स्थिति में इस तरह की धमकी प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर सामने आई है।
पुलिस और प्रशासन की टीम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम मुस्तैदी से किए जा चुके हैं।