मंडी : परिजनों से फ़ोन पर बात करते-करते जल प्रलय में समा गया परिवार, असहाय देखते रहे मददगार

--Advertisement--

मंडी में अब तक 15 की मौत, 28 लापता, गोहर में लापता परिवार की 9 वर्षीय बच्ची का शव मिला

मंडी – अजय सूर्या

जनपद के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत स्यांज के पंगलूर गांव में सोमवार और मंगलवार की रात को हुए जल प्रलय में दो परिवारों के 9 लोग बह गए। इनमें से एक महिला का शव पंडोह के पास बरामद हुआ है जबकि 8 अभी तक लापता हैं। यह शव 70 वर्षीय देवकू देवी का है। लापता लोगों के परिजन भीम चंद, पुष्प राज और तिलक राज ने बताया कि रात 2 बजे तक उनकी फोन पर बातचीत होती रही।

अंतिम समय में उन्होंने यही बताया कि हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं और घर को दोनों तरफ से पानी ने घेर लिया है। बाद में यह लोग जैसे तैसे घर की छत पर पहुंचकर भी मदद मांग रहे थे लेकिन इतने में पानी का ऐसा जलजला आया जो पूरे घर को उखाड़ कर ले गया।

इन परिवारों की अधिकतर जमीन स्यांज पंचायत के पंगलयूर में थी और उनका पूरा परिवार यहीं रहकर खेती बाड़ी कर रहा था। उनका एक घर बागा में भी है। परिवार के बाकी लोग बागा वाले घर पर ही थे। इस आपदा में इन परिवारों का सब कुछ तबाह हो गया है। जमीन में मत्स्य पालन के टैंक बनाए गए थे, जिनको भी खड्ड अपने साथ बहा ले गई है।

लापता लोगों में 75 वर्षीय पदम देव, 50 वर्षीय झाबे राम पुत्र स्व. गोकुलचंद, 47 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी झाबे राम, 70 वर्षीय सुरमि देवी पत्नी स्व. गोकुलचंद, 29 वर्षीय इंद्र देव पुत्र झाबे राम, 27 वर्षीय उमावती पत्नी इंद्रदेव, 9 वर्षीय कनिका पुत्री इंद्रदेव और 7 वर्षीय गौतम पुत्र इंद्रदेव शामिल हैं। इनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

बता दे कि मंडी जिला में आई आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है। गोहर के स्ंयाज से बाढ़ में लापता परिवार, जिसकी नौ वर्षीय बच्ची कनिका है, का शव कांडापतन से मिला है, जबकि अभी भी जिला में कुल 28 लोग लापता हैं।

जिला में करसोग में 1, जंजैहली में 8 और गोहर में 6 लोगों की मौत हुई है। अभी भी मंडी जिला में 28 लोग लापता हैं, जिसमें गोहर उपमंडल में 8, जंजैहली में 18 और करसोग में 2 अभी भी लापता हैं। लापता और मृतक लोगों की संख्या अभी और ज्यादा बढ़ाने की आशंका है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...

अब साल में चार महीनों में ही बनेंगे हिम केयर कार्ड

हिमखबर डेस्क  प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य योजना हिमकेयर के...