टांडा में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली इन समाजसेवी संस्थाओं को किया सम्मानित

--Advertisement--

कांगड़ा – राजीव जसवाल 

डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कांगड़ा (टांडा) के इम्यूनोहेमेटोलॉजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग (ब्लड सेंटर) द्वारा, डॉ. मिलाप शर्मा (प्राचार्य) एवं डॉ. अंजली चव्हाण (विभागाध्यक्ष) के कुशल नेतृत्व में, विश्व रक्तदाता दिवस 2025 का आयोजन महाविद्यालय के पुस्तकालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे। डॉ. अवनिंदर शर्मा (अतिरिक्त निदेशक), डॉ. विवेक बान्याल (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. अरविंद राणा (उप चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. रश्मि कौल (विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी), डॉ. मनीष शर्मा एवं डॉ. गरिमा शाह (चिकित्सा अधिकारी, ब्लड बैंक), सुमन बोध (प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज), राजीव समकारिया (अध्यक्ष, एनजीओ टांडा) एवं रमेश पंजवाल (महासचिव, एनजीओ टांडा)।

जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 के बीच 100 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं की व्यवस्था करने वाले रक्तदाता संगठनों को उनके निःस्वार्थ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ये संगठन निम्नलिखित हैं।

श्री सत्य साई समिति

• संत निरंकारी मिशन

• नागरोटा सेवियर्स

• नूरपुर डोनर क्लब

• कांगड़ा सेवियर्स

• हिमालयन सेवियर्स

• कांग्रेस कमेटी, नादौन

• शहीद भुवनेश डोगरा युवा क्लब, देहरा

• हिमाचल ब्लड टाइगर्स

• समर्पण संस्था

• राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, नागरोटा बगवां

• 14 बटालियन एनडीआरएफ, जस्सूर

• बाल मेला समिति, नागरोटा बगवां

• द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज, रैत

• एबीवीपी, धर्मशाला कॉलेज

• एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड

इसके अतिरिक्त, परविंदर और राज कुमार, जिन्होंने प्रत्येक ने 100 से अधिक बार रक्तदान किया है, को सेंचुरी रक्तदाता के रूप में विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

पवन गुप्ता (कांगड़ा सेवियर्स), वरुण (नागरोटा सेवियर्स) एवं श्री विशाल (हेल्पिंग हैंड्स) को उनकी तत्परता और निःस्वार्थ सहयोग के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व और प्रभाव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया।

यह आयोजन रक्तदाताओं एवं रक्तदाता संगठनों की जीवनदायिनी भूमिका को रेखांकित करता है और चिकित्सा महाविद्यालय तथा इसके ब्लड सेंटर की स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...