दर्दनाक हादसा, बस व बाइक की टक्कर में 25 साल के युवक की मौत
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से सटे रेणुका जी मार्ग पर जमटा के समीप में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस दुर्घटना में 25 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, एक एप्लाइड फॉर नंबर प्लेट वाली बाइक नाहन से जमटा की ओर जा रही थी, तभी जमटा के समीप सामने से आ रही एक निजी बस चौहान कोच (HP 71 1492) से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार 25 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र लाल सिंह, निवासी गांव बल्का बराटल (पंजाहल) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए अन्य दो युवकों में से एक की पहचान दीपांशु निवासी सत्तर भादों के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस के माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के बोल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर को माना जा रहा है।