हिमाचल में कोरोना को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, मास्क पहनना अनिवार्य

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

देशभर के विभिन्न राज्यों से सामने आ रहे कोरोना मामलों के बीच हिमाचल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में एक 82 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह महिला डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन का है जहां महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बुजुर्ग महिला जुकाम, बुखार और बीपी की समस्या से जूझ रही थी। मेडिकल कॉलेज नाहन में इलाज के दौरान उसका रैपिड टेस्ट लिया गया, जिसमें महिला पॉजिटिव पाई गई है।

ऐसे में हिमाचल में कोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया है। जिसको लेकर अब सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। देशभर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण राज्य में भी संक्रमण फैलने की संभावना जताई जा रही है।

स्वास्थ्य संस्थानों को सतर्क रहने के आदेश

प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा कॉलेजों के प्राचार्य, और सरकारी अस्पतालों के अधीक्षक को सतर्क रहने, स्थिति की निगरानी करने और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर, बीआईपीएपी मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीएसए संयंत्र, एंटीबायोटिक्स, आवश्यक दवाएं सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग इन्फ्लुएंजा और सामान्य सर्दी के मामलों पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है, जो विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर रिपोर्ट हो रहे हैं। पिछली बार जब कोरोना वायरस की लहर आई थी तो बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए थे।

इस दौरान कई लोगों की मौत भी हुई थी। ऐसे में इस बार प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। जिसके चलते मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये लक्षण मिलने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की सलाह दी है। वहीं, ऐसे लोगों को बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं से दूरी बनाए रखने को कहा गया है। इसी तरह से दरवाजों के हैंडल, रेलिंग और सार्वजनिक स्थानों को नियमित रूप से साफ और सैनिटाइज करने को कहा गया है। मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी

COVID-19 और अन्य श्वसन संबंधी संक्रमणों से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आम जनता को भी सावधानियां बरतने की हिदायत दी है।

  • सभी लोगों का अस्पताल परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य।
  • वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए मास्क जरूरी।
  • वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और को- मॉर्बिडिटी से ग्रसित लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जरूर पहनें मास्क।
  • भीड़ में सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह।
  • लोगों को हाथों की स्वच्छता बनाए रखने की सलाह।
  • साबुन से हाथ धोना और हैंड सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करने की हिदायत।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...