पारिवारिक विवाद के चलते परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, डंडों व पत्थरों से पीटकर एक की हत्या

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बारंग गांव में एक पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। वारदात में नेपाली मूल के भीम बहादुर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना शाम को शुरू हुई, जो अगले दिन खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।

मृतक की पत्नी बिनिता राज ने पुलिस थाना रिकांगपिओ में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने  पुलिस को बताया कि उनकी बहन और बहनोई देवी सतरा और प्रकाश नेपाली लगातार उसके साथ बदसलूकी कर रहे थे। 24 मई की शाम को आरोपी प्रकाश ने शराब के नशे में बिनिता के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद भीम बहादुर और प्रकाश के बीच कहासुनी हो गई।

शिकायत के अनुसार अगले दिन देवी सतरा ने फोन पर भीम बहादुर को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके तुरंत बाद, सतरा देवी, प्रकाश नेपाली, उनके बच्चे और भतीजा राजेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और मिलकर भीम बहादुर पर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया।

हमले में भीम बहादुर के सिर पर गंभीर चोट आई। जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना रिकांगपिओ ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 191(2), 191(3), और 190 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर के बोल

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना रिकांगपिओ में 103, 191(2), 191(3), 190 के तहत मामला दर्ज किया है तथा पुलिस ने इस मामले में प्रकाश चंद, देवी सतरा, भाविन्द, मिनिका और राजेंद्र को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। यह घटना पारिवारिक कलह का भयावह परिणाम है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...