फतेहपुर के गांवों में अब नहीं दिखेगी गंदगी, नौ लाख की लागत से प्लास्टिक वेस्ट यूनिट बन कर तैयार विधायक ने किया उद्घाटन।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
जिला कांगड़ा के ब्लॉक फतेहपुर की पंचायतों में अब प्लास्टिक वेस्ट गंदगी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि फतेहपुर के साथ लगती हाड़ा पंचायत में सब्जी मंडी फतेहपुर के पास नौ लाख की लागत से प्लास्टिक वेस्ट यूनिट बन कर तैयार हो गया है। जिसका उद्घाटन सोमवार को स्थानीय विधायक तथा योजना बोर्ड के अध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने किया।
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस संयंत्र के लगने से क्षेत्र में पर्यावरण में फैल रही गंदगी कम होगी क्योंकि हर पंचायत में कूडादान लगे हैं।
जिसमें प्लास्टिक युक्त कचरे को इकट्ठा किया जाएगा तथा वेंडर इस कचरे को इकट्ठा करके इस प्लास्टिक यूनिट में लाया जाएगा तथा कच्चे माला में परिवर्तित करके मांग करने वाली कंपनियों को भेजा जाएगा।
इस यूनिट में आठ लाख सतावन हजार किवंशीनरी दो लाख रुपए का यूनिट शेड तथा एक लाख पचास हजार रुपए बिजली सप्लाई पर खर्चा हुआ है।