अस्पताल से सिरिंज लेकर भागा युवक, नशे की लत से जोड़ा जा रहा मामला
सोलन – रजनीश ठाकुर
नशे की कथित लत ने युवा वर्ग को सरकारी अस्पतालों से इंजेक्शन लगाने के लिए सिरिंज (सुई) चुराने के लिए बाध्य कर दिया है। कैमिस्ट की दुकानों पर सिरिंज न मिल पाने के कारण एक युवा हॉस्पिटल से ही कई सिरिंज चुराकर भाग गया। मामला कुनिहार के नागरिक चिकित्सालय का है। यहां के अस्पताल में एक युवा अपने किसी दूसरे साथी के साथ मेडिकल चैकअप को आया।
सूत्रों के अनुसार वह इधर-उधर घूमता रहा तथा मौका मिलते ही वहां पर तैनात मेडिकल स्टाफ के सामने कई पतली सूई वाली सिरिंज उठाकर भाग गया। इससे पहले स्टाफ का कोई सदस्य संभल पाता, वह रफूचक्कर हो गया। पहले तो इस मामले पर कोई प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, लेकिन कुछ घंटों में ही जब यह एपीसोड पूरे क्षेत्र में वायरल हो गया, तो मामला फिर पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में यह भी पता चला है कि जब युवक सिरिंज चुराने अस्पताल के अंदर गया था, तो बाहर उसका एक साथी बाइक स्टार्ट करके उसकी प्रतीक्षा में था। जैसे ही मौका पाकर युवक ने सिरिंज चुराई, तो बाहर बाइक पर दोनों युवक फरार हो गए।
क्षेत्र में फैली चर्चा के मुताबिक इस घटना को युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की लत से जोड़ा जा रहा है। दवाइयों की दुकानों पर सख्ती होने के कारण नशेडिय़ों को इंजेक्शन लगाने के लिए सूई नहीं मिल रही है। अपनी इस लत को पूरा करने के लिए संभवत: युवकों ने सरकारी अस्पताल को निशाना बनाया। कुनिहार क्षेत्र में युवाओं में बढ़ती नशे की लत ने अभिभावकों को परेशान कर रखा है।।
डीएसपी अशोक चौहान के बोल
डीएसपी अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस आशय की शिकायत आई है तथा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।