चम्बा – भूषण गुरुंग
आज सुबह नैनीखड्ड के काली माता मंदिर के पास शरारती तत्वों के द्वारा घटासनी वन क्षेत्र के तहत आने वाला जंगल में सुबह 9:00 बजे के करीबआग लगा दी गई इसकी सूचना नैनीखंड वन विभाग के बीओ चमन लाल को फोन के माध्यम से लोगों के द्वारा दी गई।
बीओ चमन लाल के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने सभी वन कर्मचारियों को नैनीखड्ड पहुंचने का निर्देश दिए लगभग 9:30 बजे के करीब सभी वन विभाग के लोगों की तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को बुझाने में जुड़ गए और वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मस्कत के बाद लगभग 1:30 बजे की करीब आग को काबू कर लिया। जिसमें काफी वंशब्दा जलकर राख हो गई।
अभी हाल ही में बरसात में लगाये गए कुछ एक नए पौधे भी अग्नि में जल कर राख हो गई। यदि वन कर्मचारी थोड़ी देर और न पहुंचते तो इससे भी ज्यादा नुकसान हो सकता था। लोगो का कहना था यदि आग रात के समय में लगाई गई होती तो इस से भी ज्यादा वन संपदा को नुकसान हो सकता था।
डी एफओ डलहौजी रजनीश महाजन के बोल
जब इस बाबत डी एफओ डलहौजी रजनीश महाजन से बात किया तो उन्होंने बताया यदि कोई भी व्यक्ति वनों में आग लगाता हुआ पाया जाता है तो उनकी सूचना देने वालों को उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और उनको वन विभाग की ओर से नगद पुस्कार भी का दिया जाएगा।