शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू की छात्रा रीतिका चौधरी ने बताया कि उनके पिता कुशल कुमार एक किसान है व खेतिबाड़ी करते हैं जबकि माता चंचला देवी आशा वर्कर हैं।
रितिका बताती है कि वह एक प्रोफेसर बनाना चाहती है। वह स्कूल के बाद चार बजे से रात बारह बजे तक पढ़ाई करती थी। उन्होने अन्य सभी छात्रों को संदेश दिया है कि यदि कड़ी मेहनत की जाए तो लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य विशाल कटोच के बोल
स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारी मेधावी छात्रा रितिका चौधरी ने हिमाचल प्रदेश राज्य बोर्ड परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रीतिका की यह उपलब्धि उसकी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। इस सफलता में हमारे शिक्षकगण, अभिभावकों का सहयोग तथा विद्यालय का मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा है। रीतिका ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण और निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य विशाल कटोच ने रीतिका को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।