चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा चित्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत चुवाड़ी के चार विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस थाना प्रभारी रमन चौधरी द्वारा करवाया गया। उनके द्वारा सभी छात्रों को सड़क एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसमें वंशिका प्रथम स्थान, अंकुल द्वितीय स्थान तथा एलीजा शेख तृतीय स्थान पर रहे व अन्य सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय तथा अन्य विद्यालयों का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

