हिमखबर डेस्क
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस राविश ने बताया कि सात मई को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बंजार विधानसभा क्षेत्र के प्रवास होंगे और इस दौरान करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ का आयोजन बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव शरची में किया जा रहा है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का सात मई को ठहराव शरची गांव में रहेगा। मुख्यमंत्री शरची में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों से रू-ब-रू होंगे और जनसमस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री ग्रेट हिमालय नेचर पार्क देहुरी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और करोड़ों की विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर शरची गांव में विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनियां भी लगाई जा रही हैं, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शरची में नि:शुल्क मेडिकल कैंप और विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। गौर रहे कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री शरची गांव के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
ऐसा रहेगा सीएम दौरे का शेड्यूल
- सात मई को 11:10 पर मुख्यमंत्री ओकओवर शिमला से सडक़ मार्ग द्वारा रवाना होंगे।
- 11:25 पर अन्नाडेल हेलिपैड शिमला पहुंचेंगे और 11:30 पर हेलिकॉप्टर द्वारा धमेउली हेलिपैड बंजार के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 12:00 बजे धमेउली हेलिपैड, बंजार पहुंचकर सडक़ मार्ग से शैरोपा के लिए रवाना होंगे।
- 12:20 पर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, शैरोपा में विश्राम करेंगे।
- 12:35 पर शैरोपा से ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क देहुरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 12:40 ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क देहुरी में विकास योजनाओं का शिलान्यास, भूमि पूजन एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
- 2:00 बजे देहुरी से शैरोपा के लिए वापस लोटेंगे।
- 2:05 पर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, शैरोपा में आमजन से संवाद एवं दोपहर का भोजन करेंगे।
- 4:00 बजे शैरोपा से सडक़ मार्ग द्वारा शरची के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 4:45 पर शरची गांव पहुंचकर स्थानीय जनता से संवाद और रात्रि विश्राम शरची गांव में होगा।
- 8 मई को कुछ ऐसा होगा कार्यक्रम।
- 9:30 शरची से धमेउली हेलिपैड बंजार के लिए प्रस्थान।
- 10:15 पर शैरोपा में पांच मिनट का अल्पविराम।
- 10:20 पर हेलिकॉप्टर द्वारा अन्नाडेल शिमला के लिए प्रस्थान।
- 10:50 पर अन्नाडेल हेलिपैड, शिमला पहुंचकर सडक़ मार्ग से ओकओवर के लिए प्रस्थान।