देहरा – शिव गुलेरिया
देहरा के समीप बनखंडी मंदिर में सोमवार को श्री बगलामुखी जयंती धूमधाम मनाई। इस मौके पर प्रदेश के साथ पंजाब सहित अन्य राज्यों से हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माथा टेका। साथ ही हवन कुंड में आहुतियां डालीं।
मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लंगर और हवन कुंड में आहुतियां डालने की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ मां के दरबार में हाजिरी भरी और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
मां बगलामुखी जयंती पर सुबह से ही दर्शनों के लिए भक्त गणों का तांता लगा रहा। करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने माता बगलामुखी के दरबार में शीश नवाया। इस अवसर पर देहरा पुलिस की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था संभाली। मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मंदिर पुजारी अशोक कुमार ने बताया कि माता बगलामुखी जयंती पर प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं ने भी माथा टेका।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताता कि दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं को पुलिस बल ने क्रमवार माता के दर्शन करवाए और वाहनों को पार्किग स्थल पर पार्क करवाया।