श्री मणि महेश लंगर सेवादल करेगी बेसहारा गौवंश का संरक्षण

--Advertisement--

ज्वाली – शिवू ठाकुर

श्री मणि महेश लंगर सेवादल बेसहारा गौवंश का संरक्षण करेगी। सेवादल ने हार-खब्बल स्थित गौशाला को गोद लेकर बेसहारा पशुओं की देखभाल का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है। गौशाला में लगभग चार पशुओं की पूर्ण रूप देखरेख की जाएगी।

ज्ञात रहे कि लगभग 250 कनाल क्षेत्र में बनी उक्त ख़ब्बल हार गौशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोग लगातार सरकार से मांग करते आ रहे थे। परन्तु इस विषय में कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया। ऐसे में श्री मणिमहेश सेवा दल ज्वाली के प्रधान मंजीत कौंडल की अगुवाई में टीम ने इसकी देखभाल करने के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए।

आखिरकार प्रयास रंग लाए और सरकार की तरफ से मांगी गई सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करके इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया गया। गौशाला में स्वास्थ्य से लेकर खाने पीने की समस्त व्यवस्था अब श्रीमणिमहेश सेवादल करेगा।

शुक्रवार सुबह नौ बजे कर्मकांड विशेषज्ञों की देखरेख में श्रीराधा कृष्ण व बाबा बालक नाथ जी की मूर्तियों को स्थापित किया गया। सेवादल के संरक्षक रामनाथ शर्मा और संस्था प्रधान मंजीत कौंडल का कहना है कि गौशाला में पशुओं के चारे की विशेष व्यवस्था रहेगी। वहीं इसमें समाजसेवी लोगों से भी सहयोग भी लिया जाएगा। सेवादल की योजना में बेसहारा पशुओं की सेहत संभाल से लेकर इनके संरक्षण का पूरा प्रबंध किया जाएगा।

दल के सदस्यों महिंद्र मियां, भुवनेश डोगरा, प्रेम सिंह, राम कुमार, चैन सिंह, सतपाल सिंह, पंडित विपिन शर्मा, विनोद कंदोरिया, स्थानीय प्रधान चतर सिंह, रामनाथ शर्मा, योगेश चौधरी,नरेंद्र सिंह, मनोहर लाल, चंद्रशेखर गोरा, स्वतंत्र सिंह, विशंबर सिंह, आनंद गौतम, विपिन मेहरा, पवन जट, शिंपू जरियाल, सुभाष चंद, जिम्मी मेहरा, विक्कू मेहरा, गौरव पंडित, जतिंद्र त्यागी, सुशील कपिल, छोटू, बबलू, समीर, कर्णजीत, गोपाल शर्मा, शाम सुंदर, अवतार सिंह, नीरज मेहरा, लक्की स्टार, बंटी मेहरा, चैन सिंह ने बताया कि गौशाला में दिन और रात के समय निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सदस्यों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

जबकि पशुओं के चारे और पानी का प्रबंध करवाने की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सेवादल की रहेगी। सेवादल की ओर से बेसहारा पशुओं की सूची संबंधित विभाग को भी उपलब्ध करवाई जाएगी।टीम का कहना है कि इस पुनीत कार्य से जुड़ने के लिए मणिमहेश सेवादल ज्वाली,लब, राजा का तालाब, रैहन, भरमाड, मैरा, गनोह, नागाबाड़ी, फतेहपुर , धमेटा के किसी भी सदस्य से संपर्क किया जा सकता है।

गौरतलब है कि मणि महेश लंगर सेवादल करीब 25 वर्षों से मणिमहेश स्थित सुंदरासी और कुंजर महादेव में लंगर के साथ मेडिकल कैंप की सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाता आ रहा है। वहीं, सेवादल ने वर्ष 2013 में उतराखंड में बाढ़ आने पर ऋषिकेश व हरिद्वार में करीब एक महीने तक पीड़ितों के लिए लंगर लगाकर भोजन की सुविधा प्रदान की थी।

करोना काल में भी सेवादल ने लोगों की सुविधा के लिए अनाज आदि की व्यवस्था उपलब्ध करवाई थी। इसके साथ ही सेवादल इलाके में गरीब कन्या की शादी के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने में भी अग्रणी रहता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...