राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में हिंदी की सहायक आचार्य डॉ. आशा मिश्रा को केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पीएचडी की उपाधि प्राप्त
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार की सहायक आचार्य डॉ. आशा मिश्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने वर्ष 2019 में पीएचडी में प्रवेश लिया था तथा सतत परिश्रम और शोध कार्य के उपरांत वर्ष 2024 में अपना शोध कार्य विश्वविद्यालय में जमा किया।
दिनांक 21 अप्रैल 2025 को उनका मौखिकी संपन्न हुआ, जिसके पश्चात उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. आशा मिश्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों, मार्गदर्शकों तथा सहयोगियों को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन के बिना संभव नहीं थी।
उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।