हिमाचल की बेटी दीपिका ठाकुर तीसरे पैसापोलो एशिया कप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

--Advertisement--

हिमाचल की बेटी दीपिका ठाकुर तीसरे पैसापोलो एशिया कप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की राहू गांव (रास्त) की होनहार खिलाड़ी दीपिका ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है। दीपिका का चयन मई 2025 में भूटान में होने जा रहे तीसरे पेसापोलो एशिया कप में भारत की उच्च वर्ग (सीनियर वर्ग) की महिला टीम में हुआ है।

दीपिका ठाकुर इससे पहले भी भारत की ओर से खेलते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने भारत की टीम का नेतृत्व करते हुए एक स्वर्ण (गोल्ड) और दो रजत (सिल्वर) पदक देश के नाम किए हैं। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

दीपिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “इस बार हमारा लक्ष्य सिर्फ एक है देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना। मैं पूरी मेहनत और समर्पण के साथ खेलूंगी और भारत का नाम एशिया में रोशन करूंगी। दीपिका ने अपने परिवार, कोच और विशेष रूप से बाबू राम शर्मा का इस सफलता का धन्यवाद किया है।

बाबू राम शर्मा, जो बंधन एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ASM पद पर कार्यरत हैं, मूल रूप से कुल्हा गांव, डाकघर जरवा से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने दीपिका के प्रशिक्षण, किट और प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु सभी आवश्यक खर्चों का प्रायोजन किया है।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बाबू राम शर्मा को दिया है। उनका कहना है कि मैं दिल से उनका धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और हर कदम पर समर्थन दिया।” ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचना दीपिका के लिए आसान नहीं था। लेकिन उनके संघर्ष, आत्मविश्वास और लगन ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती।

दीपिका की यह उपलब्धि न केवल सिरमौर बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने वाली है। स्थानीय पंचायत, जिला प्रशासन और खेल प्रेमियों ने भी दीपिका की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बता दे कि यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता एशिया के चार से पांच देशों के बीच आयोजित की जा रही है, जिसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत जैसी टीमें भाग लेंगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...