हिमखबर डेस्क
कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत की घटना के बाद बोकारो के बालीडीह के मिल्लत नगर के रहने वाला मोहम्मद नौशाद ने थैंक्यू पाकिस्तान लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जिस पर बोकारो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल कश्मीर के पहलगाम शहर के पास स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार को हमला हुआ था। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद के पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है और वह मिल्लत नगर का रहने वाला है।फिलहाल बोकारो पुलिस गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में सिटी डीएसपी सह जिला पुलिस के प्रवक्ता आलोक रंजन ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एक युवक को इस मामले में पकड़कर कर पूछताछ करने की गई है। उसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उसके सोशल मीडिया के अकाउंट खंगाल रही है। वहीं, उसके बारे में पूरी जानकारी निकाली जा रही है।
मोहम्मद नौशाद ने एक्स पर उर्दू में लिखा, ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।’ इसके साथ उसने तीन स्माइली इमोजी के साथ अपनी खुशी भी जाहिर की। उसने इसके बाद भी कई ट्वीट किए जिनमें काफी आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें लिखी हैं।

कौन है मोहम्मद नौशाद?
35 वर्षीय आरोपी मोहम्मद नौशाद ने बिहार के मदरसे में कुरान की तालीम लेकर डिग्री हासिल की है। वर्तमान में पिता के साथ बोकारो में रह रहा है। उसका एक भाई दुबई में है, जिसके नाम से आवंटित सिम कार्ड का इस्तेमाल करके नौशाद ने इंस्ट्राग्राम व एक्स (पहले ट्वीटर) और फेसबुक चलाता है। मंगलवार को आतंकी हमले में मारे गए लोगों के गम में पूरा देश गम में डूबा था जबकि मोहम्मद नौशाद रात को आतंकियों को बधाई दे रहा था।
पूर्व विधायक ने शिकायत की थी
नौशाद के ट्वीट के बाद लोग लगातार झारखंड पुलिस को टैग करके सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बोकारो से पूर्व विधायक विंचू नारायण ने बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी से बातकर इस पोस्ट की जानकारी दी। एसपी ने इसके लिए टेक्निकल टीम को निर्देश दिया उसके बाद मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी मनोज स्वर्गियारी के बोल
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि कल इसकी रात में सूचना मिली थी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार की पोस्ट करके सौहार्द खराब की किसी को इजाजत नहीं है।